छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के लोगो ने CM साय को गजमाला पहनाकर सम्मानित और समारोह में आमंत्रित किया
रायपुर/नवप्रदेश। Kanwar Community Met CM Vishnudev : CM विष्णु देव साय से राज्य अतिथि गृह पहुंना में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 18 जिलो से आये कंवर समाज के लगभग 250 से अधिक जिला प्रतिनिधियों के साथ महिला वर्ग, युवा वर्ग सहित सामाजिक लोगो ने प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कंवर समाज द्वारा CM साय को गजमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कंवर समाज के गौरव, तत्कालीन जशपुर रियासत के बंदरचुआ जमींदारी के पूर्व जमींदार किसान और माटी पुत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई एवं शुभकामनायें दी गई। मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री मिरी ने कंवर समाज द्वारा आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें ससम्मान आमंत्रित किया, इस पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आश्वस्त किया।
CM श्री साय से मुलाकात करने वालों में कंवर समाज के संरक्षक एम एस पैकरा, उर्मिला जवाहर लाल पैंकरा, आर एन साय, के के दीवान, आर के राय,रघुवीर सिँह, आर पी साय, सुरेश प्रसाद पैकरा सहित नकुल चंद्रवंशी, बसंत दिवान, सविता साय, टीकाराम कंवर, संदीप कुमार पैकरा, उर्मिला पैकरा, अंजना चंद्रवंशी, मनीषा कंवर, संत लाल दिवान, कुंज, एस एन सिँह, जे पी पैकरा, फिरतु पैकरा, मनोहर पैकरा, कुंज बिहारी पैकरा, जिला अध्यक्ष डॉ राजेश पैकरा, थानसिंग दीवान, बृज राम पैकरा, केश कुमार ठाकुर, संत दीवान, विश्राम दाऊ, बिंदु लाल चंद्रवंशी, भुवन सिँह, सहित समाज के अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल थे।