रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कंवर आदिवासी समाज (kanwar adiwasi samaj) के अध्यक्ष हरवंश मिरी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके (governor anusuiya uikey) के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर राजभवन पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामना (wish) दी है।
बता दें कि गवर्नर उइके का एक साल का कार्यकाल 29 जुलाई 2020 को पूर्ण हुआ। समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने कहा कि शपथ ग्रहण से लेकर आज तक राज्यपाल उईके (governor anusuiya uikey) जनजातीय समाज और अन्य सभी समाज, धर्म के विकास के बारे में सोचती रही हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ आते ही सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के सर्व आदिवासी समाज के माध्यम से आदिवासियों की समस्याओं को जानने के लिए उन्हें राजभवन आमंत्रित किया और उनकी समस्याओं को घंटो बैठ कर सुना।
‘पहली बार राजभवन आमंत्रित किया गया समाज के प्रमुखों को’
मिरी ने बताया कि 9 अगस्त 2019 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बिना प्रोटोकॉल के आदिवासी समाज के निवेदन पर जिला धमतरी के मगरलोड के आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं। पहली बार आदिवासी समाज के प्रमुखों को राजभवन के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया। एक वर्ष के भीतर छत्तीसगढ़ के कोने- कोने से आदिवासी समाज के लोग अपनी समस्या और फरियाद को लेकर राजभवन पहुंचे और उन्हें महामहिम के समक्ष रखा। राजयपाल ने सहृदयता वे गंभीरता से सुना और त्वरित कार्यवाही कर निराकरण का प्रयास किया गया।
आदिवासी समाज के लिए गौरव का दिन
मिरी ने कहा कि 29 जुलाई 2020 के दिन महामहिम राज्यपाल महोदया का एक वर्ष पूरा होना सभी आदिवासी समाज के लिए बहुत ही गौरव और खुशी का दिन है क्योंकि राज्यपाल के रूप में अनुसुईया उइके जी ने एक वर्ष में छत्तीसगढ़ के सभी आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए काम किया। और इस दौरान समाज के छोटे- बड़े ,अमीर -गरीब आदिवासीयों ने राजभवन प्रवेश कर न केवल राजभवन बल्कि राज्यपाल को अपने हित में काम करते भी दिखा।
ये भी रहे मौजूद
कंवर आदिवासी समाज (kanwar adiwasi samaj) के अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष सविता साय, पदाधिकारी- थानसिंह दीवान ,हरिराम पुजेरी ,डॉ संदीप ठाकुर ,महासचिव नकुल चंद्रवंशी ,कोषाध्यक्ष बसंत दीवान ,सह सचिव कुंजबिहारी सिंह ,श्रीमती धनेश्वरी कंवर ,महानगर रायपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैंकरा, सचिव मनहरण चंद्रवंशी ,छत्रपाल सोनवानी ,टुकेश कंवर, इतवारी कंवर, नागेंद्र चंद्रवंशी, सुंदर सिंह पैंकरा ,शिवकुमार कंवर, माखन दीवान ने भी राज्यपाल उइके को बधाई व शुभकामना (wish) दी।