Site icon Navpradesh

जब प्रचार करने साथ पहुंचे कांग्रेस के त्रिमूर्ति

छत्तीसगढ़ के बाद दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाना है: सिंहदेव

नवप्रदेश संवाददाता
कांकेर/कोरर। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम-कोरर में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष मे प्रचार करने पहुंचे प्रदेश के दिग्गज स्टार प्रचारक पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, उनके साथ आये आबकारी मंत्री कवासी लखमा, यांत्रिकी मंत्री रूद्र गुरु. लोकसभा के प्रत्याशी बिरेश ठाकुर के पैतृक ग्राम कोरर पहुंचे। स्टार प्रचारकों ने अंतिम समय में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है प्रचार प्रसार थमने के एक दिन पहले पहुंचे इन नेताओं ने सप्ताहिक बाजार स्थल से सटे खेल मैदान कोकानपुर मे एक जनसभा को संबोधित किया।
कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के गृह ग्राम -कोरर मे वोट मांगते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा द्वारा कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाला चना व नमक को बंद करने की भ्रामक प्रचार कर रहे है,जबकि यह पुरी तरह गलत है गरीबों को चना,नमक मिलना जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बीस हजार करोड़ रुपये की किसानों की धान खरीदी की है, इस तरह मंत्री ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार की अनेक उपलब्धि गिनाई। उसके पश्चात आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा किआने वाला 18 तारीख को एक नंबर पर बटन दबाकर कांग्रेस को जीत दिलाना है, बटन एक नंबर मे दबाना है,कांग्रेस को जीता कर राहुल गांधी को केन्द्र में देश का प्रधानमंत्री बनाना है। आगे भाजपा को कोसते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा, पांच वर्ष पूर्व जनता से वादे कर केंद्र में बैठे भाजपा सरकार एक भी वादे पुरे नहीं किए,मोदी सरकार ने कहा था कि हर एक के खाते मे 15 लाख रुपए देगें,ढाई करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देगें, लेकिन नहीं दिया गया. जनता को धोखा देकर, झूठ बोल कर सत्ता में बैठने वाले भाजपा के मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है आने वाले 18 तारीख मतदान के दिन कांग्रेस को वोट देकर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाना है। इस अवसर पर मंच पर अनेक विशिष्ट लोगों मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, चित्रकूट विधायक व बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज, राजा कांकेर सुर्यप्रताप देव,ने भी उपस्थित जनसभा को संबोधित किए।

Exit mobile version