Site icon Navpradesh

बस्तर के इस जिले में कबाड़ फेकी गई राष्ट्रपति की सैकड़ों फोटो

Kanker district, Block Koylibeda, Hundreds of photos in junk, President Ramnath Kovind, navpradesh,

President Ramnath Kovind

जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

नवप्रदेश संवाददाता
कांकेर/पखांजूर/नवप्रदेश। कांकेर जिले (Kanker district) के ब्लॉक कोयलीबेड़ा (Block Koylibeda) के खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कबाड़ में सैकड़ों फोटो (Hundreds of photos in junk) फेकने का मामला सामने आया है। यह फोटो कोई मालूली नहीं बल्कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) की है। राष्ट्रपति की यह फोटो सभी कार्यालयों में लगाने के लिए प्रस्तावित थी जो अभी तक नहीं लग पाई है।

पखांजूर (pakhaanjoor) के कोयलीबेड़ा (Block Koylibeda) में शिक्षा अधिकारी के दफ्तर से लगे कबाड़ पड़ी मिली। जो धुल, मिट्टी, पानी से खराब हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही विभाग को इससे अवगत कराया गया। जिम्मेदार अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना है तो उसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने कहा निष्पक्ष जांच होगी

पखांजूर (pakhaanjoor) के खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में हुई इस तरह की घटना जब अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को लगी तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रथम नागरिक होने के साथ-साथ उनका सम्मान भी है। विधाकय नाग ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

President Ramnath Kovind
President Ramnath Kovind kanker

जिम्मेदारों ने की लापरवाही

वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास पाल ने कहा कि राष्ट्रपति की फोटो का अपमान घोर निंदनीय हैं। खंड शिक्षा अधिकारी की पूर्ण जिम्मेदारी थी कि सभी फोटो को हर संकुल के स्कूलों में लगवाएं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले में लापरवाही बरती और कूड़े में फेक दिया।

शिक्षा अधिकारी ने झाड़ा पल्ला

बीईओ किशोर कुमार यादव से बातचीत की तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ‘अस्थायी रूप से संचालित खंड शिक्षा कार्यालय में जगह की कमी के चलते स्टॉक रखने में परेशानी होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मेरे पदस्थापना से पहले कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति की फोटो आई थी।

होगी सख्त कार्रवाई

नींद से जागा विभाग हरकत में आया। फोटो को साफ कर स्टॉक किया गया। साथ ही जिम्मेदारों ने कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version