Site icon
Navpradesh

बड़ी खबर : कांकेर में बीएसएफ जवान ने खुद को मारी गोली, मौत, सर्चिंग से…

kanker, bsf jawan shoot himself, suicide, navpradesh,

kanker, bsf jawan shoot himself

रायपुर/नवप्रदेश। कांकेर (kanker) जिले में एक बीएसएफ जवान (bsf jawan shoot himself) ने खुद को गोली मार आत्महत्या (suicide) कर ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जवान सर्चिंग पर निकला था। सर्चिंग से वापस लौटते समय जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या (suicide) कर ली।

बीएसएफ के मृतक जवान (bsf jawan shoot himself) का नाम सुरेश कुमार बताया जा रहा है। कांकेर (kanker) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौड़ ने नवप्रदेश से बातचीत में इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जवान ने कांकेर के पखांजुर थानाक्षेत्र के संगम में खुद पर फायर कर दिया। जवान ने आत्महत्या किन कारणों से की इसका अभी पता नहीं चल सका है। मालमे ही जांच की जा रही है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version