बेहतर कानून व्यवस्था, नक्सलियों के विरूद्ध जिले में तैनात बीएसएफ, एसएसबी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश
नवप्रदेश संवाददाता
काँकेर। टी.आर. पैकरा उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज ने जिला उत्तर बस्तर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उन्हे पुलिस लाईन कांकेर में सलामी दी गई सलामी पश्चात परेड का निरीक्षण किये निरीक्षण के दौरान साफ सुथरी गणवेष धारण एवं प्रदाय किट-पेटी का उचित रख-रखाव रखने वाले अधि0/कर्मचारियों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया एवं साफ-सुथरी गणवेष धारण नही करने पर चेतावनी दिया गया। परेड निरीक्षण पश्चात पुलिस अधि./कर्म. की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस लाईन कांकेर में दरबार का आयोजन कर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या सुने जिसके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देषित किया। दरबार उपरान्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाईन कांकेर का निरीक्षण कर रिकार्ड देखा गया, जिसके उचित रख-रखाव के संबंध में जिले के राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बेहतर कानून व्यवस्था, लंबित अपराध, गुम इंसान के निराकरण एवं नक्सलियों के विरूध्द जिले में तैनात बीएसएफ, एसएसबी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान चलाने के संबंध में आवष्यक दिषा निर्देष दिया गया। इस दौरान के.एल. धु्रव पुलिस अधीक्षक कांकेर, कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, वाय.पी.सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर (ऑप्स), अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) कांकेर आकाश मरकाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर, अमोलक सिंह ढिल्लो अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर,मयंक तिवारी अधिकारी पुलिस पखांजूर, पुपलेष कुमार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ मोहशिन खान रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र कांकेर एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी तथा काफी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए।