Site icon Navpradesh

Kangana Ranaut : कंगना की धाकड़ हुई सुपर फ्लॉप, 1 सप्ताह में हुआ इतना कलेक्शन

Kangana Ranaut,

मुंबई, नवप्रदेश। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ये समय ठीक नहीं चल रहा है। कंगना की कुछ फिल्में कुछ समय से सुपर फ्लॉप जा रही हैं। अब कंगना की फिल्म धाकड़ का मुकाबला भुल-भुलइया-2 से हुआ। जिसके सामने कंगना की फिल्म पूरी तरह पिट गई। कंगना की फिल्म पहले 1 हफ्ते में मामूली सा बिजनेस कर पाई है।

धाकड़ ने अपनी रिलीज के पहले दिन उम्मीद से बिल्कुल उलट 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। अब रिलीज के छठे दिन यह फिल्म किसी तरह घिस-पिटकर 4 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि धाकड़ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 4.01 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं छह दिनों में भूल भुलैया 2 ने 84.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Kangana Ranaut) कर लिया है।

यह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की लगातार नौवीं फ्लॉप फिल्म बन गयी है। धाकड़ से पहले कंगना रनौत ने फिल्म थलाइवी, पंगा, जजमेंटल है क्या, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, सिमरन, रंगून, कट्टी बट्टी और आई लव एनवाई में काम किया था। इनमें से एक ही भी फिल्म हिट नहीं हुई थी। अब इस कड़ी में धाकड़ फिल्म का नाम भी जुड़ गया है। इस फिल्म के कलेक्शन को बॉलीवुड के अभी तक के सबसे बेकार कलेक्शन में से एक बताया जा रहा है।

कंगना की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर डाली एक नजर –

धाकड़ – 4.01 करोड़ रुपये

थलाइवी – 1.46 करोड़ रुपये

पंगा – 28.92 करोड़ रुपये

जजमेंटल है क्या – 33.11 करोड़ रुपये

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी – 92.19 करोड़ रुपये

सिमरन – 17.26 करोड़ रुपये

रंगून – 20.68 करोड़ रुपये

कट्टी बट्टी – 24.41 करोड़ रुपये

आई लव एनवाई – 1.54 करोड़ रुपये

कंगना रनौत का बॉलीवुड करियर अब उनकी फिल्म तेजस की परफॉरमेंस पर टिका हुआ है। अगर तेजस अपनी रिलीज के बाद कुछ कमाल नहीं कर पाई, तो फिर ‘क्वीन’ कंगना का करियर खत्म माना जाने लगेगा। एक साथ 9 फ्लॉप फिल्में देना काफी बड़ी निराशा है।

Exit mobile version