Kamla Harris Take Corona Vaccine : वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अमेरिका के प्रतिष्ठित व्यक्ति टीका लगवा रहे हैं।
वाशिंटन/ए.। Kamla Harris Take Corona Vaccine : अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को कोरोना का टीका लगवा लिया है। उन्होंने वैक्सीन का पहल डोज लिया है। हैरिस के वैक्सीनेसन का टीवी पर लाइव प्रसारण किया गया। वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अमेरिका के प्रतिष्ठित व्यक्ति टीका लगवा रहे हैं।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले हफ्ते ही वैक्सीन लगवा ली थी। अमेरिका में वैक्सीन को लेकर अलग-अलग भ्रम फैलाए जा रहे हैं। इसमें लोगों से कहा जा रहा है कि वे वैक्सीन न लगवाएं। इसलिए लोगों को जागरूक करने केे लिए बाइडेन के बाद हैरिस (Kamla Harris Take Corona Vaccine) ने भी वैक्सीन लगवा ली। साउथईस्ट वाशिंगटन में मेडिकल सेंटर में हाथों में हैंडग्लोवज पहनी नर्स ने मुंह पर फेस शील्ड पहनकर हैरिक के बाएं हाथ में वैक्सीन लगाई।
मेरा पूरा विश्वास है वैज्ञानिकों पर : हैरिस
इसके बाद हैरिस ने कहा -मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई। यह वैक्सीन सुरक्षित है। प्राणों की रक्षा करती है। इसे लेते समय दर्द भी नहीं होता। इसलिए मेरा आग्रह है कि सभी को ये टीका लगवाना चाहिए। मेरा वैज्ञानिकों पर पूरा विश्वास है। हैरिस को मॉडर्ना आईएनसी कोविड-19 वैक्सीन दी गई।