Site icon Navpradesh

Kalinga University Video : कलिंगा यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट, सीनियर्स ने जूनियर्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दर्जन भर घायल, देखें वीडियो…

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय (Kalinga University) में छात्रों के बीच हुए खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां छात्रों का एक गुट हॉस्टल में घुस कर जमकर लाठी-डंडा भांजा। गुंडागर्दी कर रहे छात्रों का गुस्सा इतने में भी कम नहीं हुआ,

उन्होंने हॉस्टल के अंदर जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं। जिसका वीडियो सामने आया है। विश्वविद्यालय के हॉस्टल परिसर के अंदर हुई हिंसा के बाद छात्रों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है।

मामला सोमवार का बताया जा रहा है। सोमवार की दोपहर को छात्रों के बीच कोई विवाद हुआ। जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्र लाठी-डंडों, बेसबॉल बैट और रॉड से लैस होकर बेधड़क कैंपस के अंदर घुसे।

इस दौरान जो भी छात्र उन्हें नजर आया उसे जमकर पिटाई की गई। छात्रों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस कदर छात्रों की डंडों से बेरहमी से पीटा जा रहा है। बाथरुम के टूटे कांच और बिखरे खून वहां हुए खूनी संघर्ष की कहानी खुद ही कह रहे हैं।

इस संघर्ष में दर्जन भर से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं। इस मामले में छात्रों के दोनों गुटों ने मंदिर हसौद थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं प्रबंधन पूरे मामले को दबाने और लीपापोती करने में लगा हुआ है।

इस पूरे मामले ने कलिंगा यूनिवर्सिटी (Kalinga University) में छात्रों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन सुरक्षा के पुख्ता इंतजमात करता तो क्या इतनी बड़ी घटना हो पाती।

Exit mobile version