रायपुर/नवप्रदेश। Kalicharan Jail : मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ़्तार किये गये कालीचरण महाराज को राजधानी पुलिस गुरुवार की देर शाम रायपुर कोर्ट पहुंची। जहां कालीचरण को न्यायाधीश चेतना ठाकुर JMSC के कोर्ट में पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बीते रविवार को धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर कांग्रेस ने FIR दर्ज करवाया था। उसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए खोज में जुटी थी,आज खजुराहो (Kalicharan Jail) से गिरफ्तार हुआ। वहीं कालीचरण पर देशद्रोह के तहत मुकदमा भी छत्तीसगढ़ में दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर कालीचरण के खिलाफ कार्रवाई में धारा 153 ए (1) (ए), 153 बी (1) (ए), 295 ए, 505 (1) (बी) को भी शामिल किया गया है। कालीचरण को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायाधीश ने 1 जनवरी तक के लिए जेल भेजने का आदेश दे दिया।
कालीचरण महाराज (Kalicharan Jail) के कोर्ट में पेश किए जाने की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक और विभिन्न संगठन के लोग कोर्ट पहुंच गए। कोर्ट परिसर के बाहर भारी गहमा गहमी देखी गई। वहीं कालीचरण को जेल ले जाते समय भी पुलिस को काफी मशक्क्त करनी पड़ी।