रायपुर/नवप्रदेश। Kalam-Kaam Band Strike : कलम बंद काम बंद हड़ताल के पाँचवे दिन भी कर्मचारियों ने राज्य शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त किया और अगस्त क्रान्ति के लिए तैयार रहने की प्रतिबध्दता व्यक्त किया।
हड़ताल के पाँचवे दिन भी ऐतिहासिक एकजुटता के साथ पंडाल में सुबह से कर्मचारी डटे रहे। केन्द्र के समान देय तिथि से 34% महँगाई भत्ता एवं सातवे वेतन में गृहभाड़ा भत्ता के मुद्दे पर हड़ताली कर्मचारियों ने संघर्ष के समर्थन में कौशल देवांगन, संतोषी तालुरी,भानुमति मरकाम, सुकिता यादव,राजेन्द्र वर्मा, खिलेश्वरी साहू एवं ज्योति शुक्ला ने वही एस राव की प्रबंधन में रक्तदान किया।
हड़ताल स्थल पर 52 कर्मचारियों (Kalam-Kaam Band Strike) का नेत्र परीक्षण डॉ योगैया बंडी, डॉ शिवानी राव एवं डॉ नेहा ने किया जिसमें 27 को निःशुल्क चश्मा वितरण वही एस राव के सौजन्य से दिनेश कुमार साहू,मोहनलाल, देवकी सिन्हा, चैनसिंह सहारे, कचरा बाई, प्रभा मोरे, लक्ष्मण यादव, जी एस रावना, मोती खिलाडी, राजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र देशमुख, शशिकला, राकेश साहू, शिवदयाल,गिरधर वर्मा, गौरीशंकर, शंकर एवं संगीता चंद्राकर को प्रदान किया गया।
फेडरेशन के प्रवक्ता अनुरूप साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के विरुद्ध प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी एवं जिला संयोजक विजय लहरे के नेतृत्व में विशाल अधिकार महारैली निकाला गया। गौरतलब है कि हजारों की संख्या में महारैली में शामिल कर्मचारियों के कारण पटेल चौक दुर्ग में चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गया था। कलेक्टर गेट में हड़ताली कर्मचारियों के लिए गेट बंद होने के कारण सड़क पर धरना में बैठकर अन्याय के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
आज के महासभा (Kalam-Kaam Band Strike) को हरि शर्मा, प्रेमशंकर साहू, सत्येन्द्र राजपूत,सी एल परमार, नरसिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह, शिवदयाल धृतलहरे, मोतीराम खिलाड़ी, डॉ बी के दास, मोनिका सुकतेल, बी डी दासगुप्ता, पुष्पा रामटेके, तारा बंछोर, संध्या चंद्राकर, संध्या तोमर, राकेश साहू,धर्मेन्द्र देशमुख सहित अनेक हड़ताली कर्मचारियों ने हड़ताल सभा को संबोधित किया।