Site icon Navpradesh

Kailash Kher : कर्नाटक में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला

Kailash Kher: Kailash Kher attacked during live concert in Karnataka

Kailash Kher

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Kailash Kher : अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले सिंगर कैलाश खेर पर एक कार्यक्रम के दौरान हमला किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में कैलाश खेर कर्नाटक में हुए हम्पी उत्सव 2022 में लाइव कॉन्सर्ट के लिए कर्नाटक पहुंचे थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को हुए कैलाश खेर के कॉन्सर्ट के दौरान दो अंजान शख्स ने सिंगर पर बोतलें फेंकी। सिंगर पर अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और उन्होंने आरोपियों को मौके पर धर दबोचा।

कन्नड़ गाना न गाने की वजह से हुआ हमला

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर कैलाश खेर पर ने हम्पी उत्सव 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सिर्फ हिंदी गाने ही गाए थे। उन्होंने एक भी कन्नड़ गाना नहीं गाया, जिससे भीड़ में खड़े कई लोग नाराज हुए और इसी दौरान वहां के दो लोकल लोगों प्रदीप और सुरह नाम नाम के शख्स ने सिंगर पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी।

पुलिस रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके बयान दर्ज करवाए गए हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक कैलाश खेर और उनकी टीम की तरफ से किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है।

कैलाश खेर ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

तीन दिनों तक चलने वाले हम्पी उत्सव 2023 की शुरुआत 27 जनवरी को हुई थी। नए विजयनगर जिले के गठन के बाद ये पहली बार है जब इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कैलाश खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा की थी कि वह हम्पी उत्सव में परफॉर्म करने वाले हैं।

रविवार को ट्वीट करते (Kailash Kher) हुए उन्होंने लिखा था, ‘भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी। हम्पी उत्सव में आज कैलाश बैंड शिवनाद गूंजेगा और आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला लगेगा’। सिंगर के अलावा इस उत्सव में शामिल होने के लिए सिंगर अरमान मलिक भी पहुंचे थे। 

Exit mobile version