Site icon Navpradesh

मंत्री कार्यालय का घेराव करने नगाड़ा बजाते निकले कृषक, बीच रास्ते में पुलिस ने राेका

kabirdham farmer plight, minister mohammad akbar office gherao, beating nagara, navpradesh,

kabirdham farmer plight

कवर्धा/नवप्रदेश। कबीरधाम (kabirdham farmer plight) जिले के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार 6 दिनों से कलेक्ट्रेट कार्यालय के मेन गेट पर धरना दे रहे हैं। वहीं सोमवार को किसान प्रदेश के मंत्री कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर के कार्यालय ( minister mohammad akbar office gherao) का घेराव करने के लिए नगाड़ा बजाते (beating nagara) के साथ फाग गीत गाते हुए निकले।
इन किसानों को भोजली तालाब के पास ही पुलिस के जवानों द्वारा रोक लिया। कृषकों की मांग थी कि जिस तरह केशकाल में किसानों के धान के धान की खरीदी हो रही है उसी तरह कबीरधाम (kabirdham farmer plight) जिले में भी जिन कृषकों का टोकन कट चुका है उनका धान खरीदा जाना चाहिए। इन मांगों को लेकर कृषक सोमवार को विधायक कार्यालय कवर्धा का घेराव करने निकले थे, जिन्हें पहले ही रोक लिया गया।

अड़े रहे किसान तो 10 को जाने दिया कार्यालय तक फिर सौंपा गया ज्ञापन

kabirdham farmer plight
किसानों का कहना है कि वे नगाड़ा बजाकर (beating nagara) अपने मंत्री और विधायक को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक के निज सचिव कीर्तन शुक्ला जब ज्ञापन लेने पहुंचे तो किसानों ने ज्ञापन देने से इनकार करते हुए कहा कि वे मंत्री तथा विधायक कार्यालय (minister mohammad akbar office) पहुंचकर ही ज्ञापन सौंपेंगे। आखिरकार किसानों के प्रतिनिधिमंडल से 10 लोगों को विधायक कार्यालय जाने की अनुमति दी गई फिर कृषक विधायक कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के समक्ष निजसचिव कीर्तन शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।
Exit mobile version