Site icon Navpradesh

कांग्रेस नेता सिंधिया के स्वागत में लगे पोस्टर में पीएम व शाह का लगा फोटो

भोपाल/नवप्रदेश। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के स्वागत (welcome) के लिए लगे पोस्टर (poster) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit  shah) के भी चित्र (picture) दिखाई दिए।

इस मामले ने मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में इसलिए भी तूल पकड़ लिया क्याेंकि सिंधिया (scindia) मध्य प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार को विभिन्न मुद्दों पर आइना दिखा रहे हैं। गुरुवार को वे भिंड (bhind) में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने कर्जमाफी (loan waiver) को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ (loan waiver) करने का वादा किया गया लेकिन किसानों का सिर्फ 50 हजार रुपए तक का ही कर्ज माफ (loan waiver) हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भिंड (bhind) जिले के दर्जनभर गांव ऐसे हैं, जहां बाढ़ से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। इन गांवों में किसानों को मदद देने के लिए किसी प्रकार के सर्वे की जरूरत नहीं है। सिंधिया (scindia) ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इन गांवों में बिना सर्वे के ही मदद जारी करे। वहीं सरकार सर्वे के बाद मदद देने की बात कर रही है।

370 हटाने का समर्थन करने के लिए भाजपा ने लगाए पोस्टर

वहीं दूसरी ओर भिंड (bhind) नगरामन पर कांग्रेस नेताओं के साथ ही सिंधिया के स्वागत में भाजपा नेताओं ने भी पोस्टर लगाए। जिले के भाजपा अध्यक्ष द्वारा सिंधिया (scindia) के स्वागत में लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के भी चित्र थे। सिंधिया की ओर से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले का समर्थन करने के लिए यह पोस्टर लगाया गया था।

Exit mobile version