Site icon Navpradesh

Jyotiraditya Scindia को हराने वाले केपी पर कार्रवाई में देर, एसपी का हुआ ये हाल

jyotiraditya scindia, kp yadav, caste certificate case, sp transfer, navpradesh,

jyotiraditya scindia

ग्वालियर/नवप्रदेश। ज्याेतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को हराने वाले भाजपा के केपी यादव (kp yadav) की जाति प्रमाण पत्र (caste certificate case) मामले में मुश्किलें पहले ही बढ़ गई है।

Scindia को हराने वाले भाजपा सांसद यादव बुरे फंसे, निरस्त हुआ…

वहीं अब इस मामले में अशोक नगर  एसपी का तबादला (sp transfer) कर दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसपी पंकज कुमावत का तबादला केपी यादव पर  कार्रवाई करने में देरी के चलते हुआ है।

बता दें कि बीते दिनाें भाजपा सांसद केपी यादव (kp yadav) का ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र निरस्तर कर दिया गया था। एक कांग्रेस विधायक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई थी।

कांग्रेस विधायक ने बताया था कि केपी यादव ने अपनी आय कम दर्शाकर नान क्रीमिलेयर से ओबीसी आरक्षण का लाभ अपने पुत्र को एडमिशन में दिलवाया था। जांच पर यह बात सही पाए जाने पर केपी यादव का जाति प्रमाण पत्र  (caste certificate case) एसडीएम के द्वारा निरस्त कर दिया गया था।

लेकिन  बताया  जा रहा है कि एसपी पंकज कुमावत से कार्रवाई करने  में देर हुई, जिसकी शिकायत सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से की। जिसके चलते एसपी का तबादला (sp transfer) कर उन्हें अशोक नगर  से हटा दिया गया है। एसपी के तबादले से मध्य प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ गया है भाजपा इस फैसले पर सवाल खड़े कर सरकार को घेर रही है।

 

Exit mobile version