Site icon Navpradesh

Justice TB Radhakrishanan : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीबी राधाकृष्णन का तड़के हुआ निधन

Justice TB Radhakrishanan: Former Chief Justice of Chhattisgarh High Court TB Radhakrishnan passed away in the early hours

Justice TB Radhakrishanan

रायपुर/नवप्रदेश। Justice TB Radhakrishanan : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहें टीबी राधाकृष्णन का आज तड़के निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहने के अलावा तेलंगाना राज्य बनने के बाद वहां के पहले चीफ जस्टिस बने थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिनका कोच्चि के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।

तीन हाई कोर्ट के रहे CJ

जस्टिस राधाकृष्णन का जन्म 29 अप्रैल 1959 को हुआ था। उन्होंने कर्नाटक के कोलार में स्थित केजीएफ लॉ कॉलेज से वकालत की शिक्षा ग्रहण की थी। सन 1983 में वे वकील के रूप में नामांकित हुए। उन्हें वकील के रूप में नागरिक, संवैधानिक एवं प्रशासनिक मामलों में दक्षता हासिल थी। 14 अप्रैल 2004 को बार कोटे से वे केरल हाईकोर्ट के जस्टिस बने।

वह लगातार 13 साल तक केरल हाईकोर्ट के जस्टिस रहे। इस दौरान वे दो बार केरल हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे। वे कोलकाता उच्च न्यायालय के भी चीफ जस्टिस बने। जस्टिस टीबी राधाकृष्णन हैदराबाद उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रहे। जिसके बाद वह तेलंगाना राज्य बनने के बाद वहां के हाईकोर्ट के जनवरी 2019 में चीफ जस्टिस बने।

खास बात यह है कि उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण वहां के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने करवाया। ईएसएल नरसिम्हन छत्तीसगढ़ के भी राज्यपाल रह चुके हैं। 18 मार्च 2017 को उन्होंने छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाला। यहां वे 6 जुलाई 2018 तक पदस्थ (JusticeTB Radhakrishanan) रहे थे।

Exit mobile version