राजनांदगांव/नवप्रदेश। कनिष्ठ अभियंता (junior engineer) उषा साहू की पुत्री (daughter) अनुज्ञा साहू (anugya sahu) का आईआईटी दिल्ली (iit delhi) में चयन (selection) हुआ है। देश के प्रतिष्ठित संस्थान में उन्हेंं एमएससी मैथेमेटिक्स में प्रवेश मिला है। उषा साहू छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगांव के अधीक्षण अभियंता वृत्त कार्यालय में पदस्थ हैं।
आईआईटी जैम (आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट) में अनुज्ञा की ऑल इंडिया रैंकिंग 35 है। जिसकी बदौलत उनका दाखिला हुआ। दुर्ग जिले की निवासी अनुज्ञा (anugya sahu) ने दिल्ली विश्व विद्यालय से 2018-19 में ऑनर्स से बीएससी (मैथेमेटिक्स) की डिग्री हासिल की। अनुज्ञा ने अपनी सफलता का मूलमंत्र कड़ी मेहनत और सकारात्मक नजरिए को बताया। अनुज्ञा (anugya sahu) बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और हमेशा सभी कक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होती रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन एवं माता-पिता को दिया है। विद्युत विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अनुज्ञा (anugya sahu) की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है।