Site icon Navpradesh

BREAKING : 21 साल में सबसे कम उम्र का जज बनकर रचा इतिहास, ऐसे की पढ़ाई

judge of lowest age, rajasthan, navpradesh,

judge of lowest age

जयपुर/नवप्रदेश। सबसे कम उम्र में जज (judge of lowest age) बनने का गौरव राजस्थान (rajasthan) के एक युवक को मिला है। इस युवक का नाम है मयंक प्रताण सिंह। मयंक ने पहले ही अटैम्प्ट में 21 साल की उम्र में जज (judge of lowest age) बनकर इतिहास रच दिया।

मयंक ने राजस्थान (rajasthan) ज्यूडिशियजल सर्विसेज की परीक्षा में टॉप किया है। और अब 21वर्ष के मयंक की सबसे कम उम्र के जज के रूप में नियुक्ति हो रही है। न्यायाधीश की परीक्षा देने का मयंक ने दृढ़ निश्चय किया था। इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की। मयंक हर दिन 7-8 घंटे एकाग्र होकर पढ़ाई कर रहा था।

कभी-कभी 12 से 14 घंटे भी पढ़ाई कर लेते थे। मयंक जयपुर मेंं रहते हैं। मां-पिता शिक्षक हैं। मयंक ने राजस्थानी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की। एलएलबी पढ़ाई के दौरान ही मयंक ने प्रतिस्पर्धी परीक्षा दी और पहले ही अटेंप्ट में वे टॉपर बनकर निकले।


Exit mobile version