Site icon Navpradesh

JP Nadda : बस्तर को साधने जगदलपुर पहुंचे जेपी नड्डा…बीजेपी काल के सुशासन की तारीफ और कांग्रेस पर जमकर हमला

JP Nadda Lashed Out At Congress :

JP Nadda Lashed Out At Congress :

जगदलपुर/नवप्रदेश। JP Nadda : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। फिर भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेने के बाद लाल बाग मैदान में आयोजित आम सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए। यहां सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्‌डा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत भाजपा के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री के 15 साल के सुशासन की प्रशंसा

सभा संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 15 साल के सुशासन व विकास के दौर की चर्चा की प्रदेश में हुए विकास कार्यों के साथ बस्तर के लिए हुए विकास कार्यों पर भी जनता का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा जिस बस्तर में बिजली नहीं थी, सड़कें नहीं थी, पानी की व्यवस्था नहीं थी उस बस्तर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम, ग्रामीण इलाकों तक सड़क और बिजली पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार ने किया।

इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा की सरकार ने बस्तर में स्कूल-कॉलेज बनवाकर वनवासी साथियों की शिक्षा को बढ़ावा दिया भाजपा शासन के दौरान बस्तर में विश्वविद्यालय खोले गए, इंजियारिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, समेत कई महाविद्यालयों का निर्माण कराया गया, बच्चों के लिए आदर्श गुरुकुल विद्यालय की स्थापना की।

सरकार को घेर कर किया जमकर हमला

सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा (JP Nadda) कि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के सारे विकास कार्य बंद हो चुके हैं, विकास कार्यों की बात नहीं करते उनका मानना है कि सड़क, स्कूल, अस्पताल बनवाना उनका काम नहीं है, उनका मानना है कि नारवा, गारवा, घुरवा, बाड़ी एखर ले ज्यादा नई जानव संगवारी।

साथ ही कांग्रेस के कुशासन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोयले में दलाली करने वाले, जनता के 16 लाख आवास छीनने वाले, प्रदेश को ED और CD के नाम की पहचान दिलाने वाले भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाना है, कांग्रेसी कुशासन की इस सरकार को उखाड़ फेकना है और बस्तर समेत पूरे प्रदेश में फिर से विकास का कमल खिलाना है।

भाजपा जिलाध्यक्ष के परिवार से की मुलाकात

साथ ही पिछले दिनों नक्सलियों द्वारा नारायणपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या पर डॉ. रमन सिंह ने शोक जताया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संग नारायणपुर जाकर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जगदलपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित पार्टी की कोर बैठक में भी शामिल हुए जहां आगामी चुनावों समेत प्रदेश में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ चर्चा की गई।

Exit mobile version