Site icon Navpradesh

JP Hospital : डॉक्टरों की लापरवाही ने ली गर्भवती महिला की जान, परिजनों ने किया हंगामा, मौत का तीसरा मामला

JP Hospital,

भोपाल, नवप्रदेश। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में लापरवाही के कारण मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं  (JP Hospital) ले रहा है। रविवार को गर्भवती महिला को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया था।

जिसके बाद समय से सिजेरियन न करने पर गर्भवती महिला और शिशु की मौत (JP Hospital) हो गई। पति को इसका पता लगते ही वो बेहोश हो गया। जिसके बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।

इस मामले के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाई है। यह कमेटी आज अपनी रिपोर्ट (JP Hospital) देगी।

जेपी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की मौत का तीसरा मामला है। कुछ महीने पहले एक वर्षा नाम की महिला भी जेपी अस्पताल पहुंची थी। उसकी मौत भी प्रसव पूर्व हुई थी।

इससे पहले एक केस और था, जिसमें गर्भवती को अंतिम समय पर सुल्तानिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।

चंचल (27) पत्नी अनिल की पहली डिलेवरी होनी थी। उसे प्रसव पीड़ा के चलते जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक के पति अनिल ने बताया कि यह हमारा पहला बच्चा था। सब कुछ ठीक चल रहा था।

सभी तरह की जांच समय पर करवाई गई थी। शनिवार को पत्नी को दर्द उठा तो उसे लेकर जेपी अस्पताल आ गया। डॉ. श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि सब कुछ ठीक है, दवाइयां दे दी हैं। जब पूरा एक दिन गुजर गया और पत्नी को प्रसव नहीं हुआ तो कई बार डॉक्टरों के पास गया।

बताया कि उसे दर्द ज्यादा हो रहा है, आप लोगों को यदि ऑपरेशन करना हो तो जल्दी कीजिए, लेकिन डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया। पत्नी की मौत लापरवाही के कारण हुई है।

Exit mobile version