देखें VIDEO: पत्रकार से अखबार मालिक तक का सफर, कामयाबी की दास्तां...

देखें VIDEO: पत्रकार से अखबार मालिक तक का सफर, कामयाबी की दास्तां…

yashwant dhote, navpradesh,

रायपुर/नवप्रदेश।

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजि़ल मगर
लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।

एक पत्रकार  से अखबार मालिक बनने व उसका सफलता से संचालन करने वाले यशवंत धोटे के जीवन से भी इन पंक्तियों का भाव बखूबी छलकता है।

 आइए इस वीडियो से समझते हैं एक पत्रकार से अखबार मालिक बनने के यशवंत के सफर की दास्तां को…

https://www.youtube.com/watch?v=Kg7K_d3MwMU&t=1s

साप्ताहिक के जरिए छत्तीसगढ़वासियों तक सूचनाएं उपलब्ध कराने के यशवंत के प्रयास को लोगों का शानदार प्रतिसाद मिला। लोग उनसे जुड़ते चले गए और आखिरकार उन्हें नव प्रदेश को 7 फरवरी 2012 को दैनिक का रूप देना पड़ा। कॉर्पोरेट की शक्ल ले चुके मीडिया जगत में एक पत्रकार के लिए किसी अन्य बिजनेस के सपोर्ट के बिना अखबार को लॉन्च कर उसे सफलता से चला ले जाना बेहद चुनौती भरा होता है। लेकिन दैनिक नव प्रदेश के प्रधान संपादक यशवंत धोटे ने अपनी जज्बे व जुनून से इन चुनौतियों को पार कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *