Site icon Navpradesh

नक्सलियों के खिलाफ चलेगा ज्वाइंट आपरेशन, चार राज्यों के उच्च पुलिस अधिकारियों की बैठक

Joint operation against Naxalites, meeting of high police officers of four states

ips ashok juneja

रायपुर/नवप्रदेश। नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट आपरेशन चलाने की सहमति के साथ चार राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक समाप्त हो गई। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में नक्सल मामले की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक नक्सल मामले और इंटर स्टेट कोर्डिनेशन के मुद्दो को लेकर चल रही थी। बैठक में आईबी समेत तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उच्च पुलिस अधिकारी मौजूद थे। आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी रायपुर आए हुए हैं।

आपसी समन्वय के साथ चारों राज्यों की नक्सल समस्या और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को लेकर ज्वाइंट बैठक की गई। जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीने में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट आपरेशन तेज किए जाएंगे। बैठक में बरसात के पहले और बरसात के दौरान नक्सल ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी एएनओ विवेकानंद सिन्हा, एसआईबी आईजी ओपी पाल समेत सीआरपीएफ, बीएसएफ के अधिकारी शामिल हुए। वहीं तेलंगाना एसआईबी के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे।

Exit mobile version