रायपुर, नवप्रदेश। शासन के ध्यान में यह बात लाई गई है कि अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल कई अधिकारी/कर्मचारी हड़ताल से वापस आना चाहते हैं। ऐसे अधिकारी/कर्मचारी को कार्यालय में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
हड़ताल में शामिल अधिकारी/कर्मचारी यदि दिनांक 1 सितंबर या 2 सितंबर 2022 तक अपने कार्य पर उपस्थित होते हैं तो उनके हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत करते हुए उनका वेतन भुगतान किया जाए।