नई दिल्ली, नवप्रदेश। कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने ने आईटीआई अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2022 से शुरू होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2022 है। नोटिस के अनुसार, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ट्रेड या आईटीआई अपरेंटिसशिप की 900 वैकेंसी है। इसमें आईटीआई पास के लिए ट्रेड अपरेंटिस की 840 वैकेंसी है। जबकि फ्रेशर ट्रेड अपरेंटिस की वैकेंसी 60 है।
अपरेंटिसशिप वैकेंसी डिटेल
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट-216
फिटर-221
इलेक्ट्रिशियन-228
वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक-59
वायरमैन-24
सर्वेयर-9
मैकेनिक डीजल-37
मैसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)-5
ड्रॉफ्ट्समैन सिविल-12
मशीनिस्ट-13
टर्नर-11
पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक-5
सिक्योरिटी गार्ड- 60
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
सिक्योरिटी गार्ड- 10वीं पास होना चाहिए.
अन्य- उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 22 नवंबर 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की व ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी.
स्टाइपेंड
एक साल आईटीआई- 7700 रुपये प्रति माह
दो साल आईटीआई-8050 रुपये प्रति माह
फ्रेशर- 6000 रुपये प्रति माह
कैसे करना है आवेदन
सबसे पहले https://www.apprenticeshipindia.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन के बाद वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की वेबसाइट http://www.westerncoal.in/index1.php पर जाकर आवेदन करना है.