रांची, नवप्रदेश। आप यदि सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो झारखंड में अच्छा मौका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर पद पर बंपर भर्ती निकाली है।
जेएसएससी की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती के लिए कल 19 दिसंबर को आवेदन की लास्ट डेट है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जेएसएससी की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर करना है।
आवेदन जेएसससी का लिंक register.cbtexams.in/JSSC/JIIOCE2022/ ओपन करके डायरेक्ट भी कर सकते हैं। नोटिस के अनुसार, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर पद पर कुल 711 वैकेंसी है।
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर पद के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 थी। जिसे बढ़ाकर 2 दिसंबर 2022 और फिर 19 दिसंबर कर दिया गया था।
जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान 21 दिसंबर तक कर सकते हैं। फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2022 है।
वैकेंसी डिटेल
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर (रेगुलर)-711
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर (बैकलॉग)-26
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में डिग्री/B.Voc या इसके समकक्ष होना चाहिए.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा- 21 साल
अधिकतम आयु-
अनारक्षित और इडब्लूएस- 35 साल
ईबीसी और बीसी पुरुष-37 साल
अनारक्षित, ईबीसी, इडब्लूएस, बीसी महिला- 38 साल
SC/ ST पुरुष और महिला- 40 साल
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी (झारखंड)-50 रुपये
अन्य- 100 रुपये