Job Opportunity : के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर रोजगार (employment) का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा एक विशेष प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। यह कैम्प 12 सितम्बर 2025 को लाईवलीहुड कॉलेज सकरी में सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा। आयोजन का मकसद अधिक से अधिक युवाओं को निजी कंपनियों से जोड़कर उन्हें नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना है।
जिला रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस प्लेसमेंट कैम्प (placement camp) में कई निजी कंपनियां भाग ले रही हैं। मिसो कोरियर ऑफिस बलौदाबाजार द्वारा डिलीवरी बॉय के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है और वेतनमान 12 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह होगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार ही रहेगा।
बलौदाबाजार जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में शांता टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड रायपुर भी युवाओं को नौकरी (job vacancy) का अवसर देने जा रही है। कंपनी द्वारा मैकेनिकल इंजीनियर के 10 पद, फिटर 10, वेल्डर 10, इलेक्ट्रिशियन 5, हेल्पर 10, मार्केटिंग 5, क्रेन एवं हाइड्रा ड्राइवर 15 तथा मशीन ऑपरेटर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक एवं एमबीए निर्धारित है। उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। वेतनमान न्यूनतम 10 हजार से अधिकतम 30 हजार रुपये प्रतिमाह तय किया गया है। कार्यक्षेत्र उरला रायपुर होगा।
इसी तरह टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेस रायपुर भी इस कैम्प में शामिल होकर युवाओं को सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों पर भर्ती (recruitment) करेगी। कंपनी को सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए 5 और सिक्योरिटी गार्ड के लिए 30 योग्य अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष है। चयनित अभ्यर्थियों को 14 से 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इन पदों का कार्यक्षेत्र रायपुर और रायगढ़ रहेगा।
जिला रोजगार कार्यालय ने सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित नियत तिथि को कैम्प स्थल पर समय पर उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार से संपर्क कर सकते हैं या फिर दूरभाष नंबर 07727-299443 पर संपर्क साध सकते हैं।