Site icon Navpradesh

Job In BSF : BSF में निकली है 12वीं पास वालों के लिए वैकेंसी, अगर हैं 60% और हैं PCM सें उत्तीर्ण, तो आपको दी जाएगी प्रायोरिटी

नई दिल्ली, नवप्रदेश। यदि आप 12वीं कक्षा पास हैं और पीएसएम में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं तो आप देश की ‘फर्स्‍ट लाइन ऑफ डिफेंस’ यानी बीएसएफ में अपना करियर बना सकते हैं।

दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कम्‍युनिकेशन यूनिट के लिए हेड कॉन्‍स्‍टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्‍स्‍टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पर भर्तियां निकाली (Job In BSF) हैं।

बीएसएफ के अनुसार, हेड कॉन्‍स्‍टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए 217 पदों पर और हेड कॉन्‍स्‍टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए 30 पदों पर भर्ती की जानी है। दोनों पदों के लिए न केवल पुरुष, बल्कि महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।

फिलहाल, इन पदों के लिए चयनित होने वाले आवेदकों की भर्ती अस्‍थाई होगी, लेकिन भविष्‍य में इन पदों को स्‍थायी किया जा सकता (Job In BSF) है। 

भर्ती से संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारियां

पद का नाम  

हेड कॉन्‍स्‍टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्‍स्‍टेबल (रेडियो मैकेनिक)

पदों की संख्‍या

हेड कॉन्‍स्‍टेबल (रेडियो ऑपरेटर) – 217

हेड कॉन्‍स्‍टेबल (रेडियो मैकेनिक) – 30

आवेदन के लिए अंतिम तारीख

12 मई 2023

योग्‍यता भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं (Job In BSF) कक्षा पास

वेतनमान     25500 रुपए से 81100 रुपए

आयु सीमा    12 मई 2023 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच

कैसे करें आवेदन

बीएसएफ के अनुसार, दोनों पदों में भर्ती के लिए इच्‍छुक आवेदक अपने आवेदन सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt।bsf।gov।in के जरिए भेज सकते हैं। किसी दूसरे माध्‍यम से भेजे गए आवेदनों को बीएसएफ स्‍वीकार नहीं करेगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt।bsf।gov।in पर उपलब्‍ध है।

Exit mobile version