Job Fair Kanker : रोजगार का बड़ा मौका, 24 को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प, 421 पदों पर सीधी भर्ती

Job Fair Kanker

Job Fair Kanker

उत्तर बस्तर कांकेर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार (Job Fair Kanker) का सुनहरा अवसर सामने आया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोड़ेजुंगा, कांकेर में 24 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 421 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प का उद्देश्य जिले के युवाओं को उनके घर के पास ही निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है। कैम्प में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां भाग लेंगी और मौके पर ही अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया जाएगा।

प्लेसमेंट कैम्प में सबसे अधिक अवसर सिक्योरिटी सेक्टर में उपलब्ध हैं। इसमें सिक्योरिटी गार्ड के 300 पद और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पद शामिल हैं। इसके अलावा तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत वेल्डर के 5, फिटर के 2, ग्राइंडर मैन का 1 और प्रिंटर पावर कटिंग का 1 पद रखा गया है। कार्यालयीन और फील्ड कार्यों के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर का 1 पद, फील्ड ऑफिसर के 50 पद तथा कलेक्शन ऑफिसर के 10 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।

इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर प्लेसमेंट कैम्प (Job Fair Kanker) स्थल पर उपस्थित होकर अपना संपूर्ण बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता, पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आवेदन करना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी चाहें तो ई-रोजगार पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोजक संस्थानों द्वारा प्राथमिक चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया और साक्षात्कार की सूचना फोन कॉल के माध्यम से दी जाएगी। जिला प्रशासन ने जिले के सभी योग्य, इच्छुक और बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस प्लेसमेंट कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाएं।