-उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के जरिए होगा
नई दिल्ली। Agniveer Air Non Combatant Recruitment 2024: संसद के बजट-सत्र में विपक्ष ने आरोप लगाया कि फायर फाइटर के रूप में शहीद हुए जवान के परिवार को सरकार द्वारा बताई गई राशि नहीं दी गई। इससे बड़ी राजनीति का रंग भी चढ़ा। जहां विपक्ष इस योजना का कड़ा विरोध कर रहा है, वहीं वायुसेना ने फायर फाइटर्स की नई भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है।
इस भर्ती का नाम अग्निवीर वायु नॉन-कॉम्बैटेंट रिक्रूटमेंट 2024 (Agniveer Air Non Combatant Recruitment 2024)है और ये पद हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के लिए भरे जाने वाले हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2024 है और इन आवेदनों को कैसे भरना है इसकी जानकारी दी गई है।
भारतीय वायु सेना की यह भर्ती लड़ाकू कर्मियों के लिए नहीं है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अधिसूचना को देखने के लिए विभागीय वेबसाईट पर देखा जा सकता है।
हालांकि यह भर्ती लड़ाकू कर्मियों (Agniveer Air Non Combatant Recruitment 2024) के लिए नहीं है, लेकिन उम्मीदवार को फील्ड टेस्ट से गुजरना होगा। ऊंचाई – 152 सेमी, सीना फुलाव – 5 सेमी 1.6 किमी की दौड़ 6.30 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1 मिनट में 10 पुशअप्स, 10 सिटअप्स, 20 स्क्वैट्स करने होंगे।
इसके लिए उम्र की भी बाध्यता है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए। नामांकन की तिथि के अनुसार अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। खास बात यह है कि आवेदन नि:शुल्क भरा जा सकता है। अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।