Site icon Navpradesh

J&K Encounter : सेना ने हिज्बुल के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन को मार गिराया..

Encounter

Encounter

जम्मू कश्मीर/ नवप्रदेश | भारतीय सुरक्षाबल (Indian Army) द्वारा जम्मू कश्मीर के घाटी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन को आज सुबह मार गिराया है | हिज्बुल मुजाहिद्दीन का यह आतंकी उबैद के नाम से भी जाना जाता था | जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा घाटी में हुए एनकाउंटर (encounter) में सुरक्षाबलों को इस आतंकी को ढेर करने में कामियाबी मिली |

यह टॉप कमांडर आतंकी घाटी में हुई कई बड़ी आतंकी वारदाताओं को सफल करने में शामिल था | इस पुरे एनकाउंटर की बात कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया की उबैद नामक इस आतंकी का एनकाउंटर (encounter) हमरी एक बड़ी कामियाबी है |

हाल ही में भारतीय सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में 5 आतंकियों को ढ़ेर किया था | 2 जुलाई को हुई यह एनकाउंटर काफी लम्बी चली थी | कश्मीर IGP ने इस एनकाउंटर (encounter) के बारे में बताया था की 2 जुलाई को हुई एनकाउंटर (encounter) में कुल 5 आतंकी मार गिराए गए थे एवं सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे | जिनमे से एक डिस्ट्रिक्ट कमांडर निशाज लोन था |

जून में भी आतंकियों को ढ़ेर किया गया था

भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) द्वारा जून महीने में भी दो आतंकियों को ढ़ेर किया गया था | यह एनकाउंटर कुलगाम में हुआ था | सुरक्षाबलों द्वारा कुलगाम के चिमेर इस्लाके में ऑपरेशन के दौरान २ आतंकियों को ढ़ेर किया गया था | इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद ही सुरक्षाबलों (Indian Army) ने इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया था |

जून महीने में ही SPO की हुई थी हत्या

जून महीने के 27 जून को ही पुलवामा में आतंकियों द्वारा रात में स्पेशल पुलिस अफसर (SPO) फ़याज़ अहमद भट एवं उनकी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर गई थी | उनपर हुए हमले में उनकी 21 वर्षीय बेटी रफिया ने सोमवार की सुबह 4 बजे के करीब दम तोड़ दिया था

Exit mobile version