रायपुर । झीरम हत्याकांड की छठवीं बरसी पर आज कांग्रेसजनों ने नक्कसल हमले में शहीद हुए कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमाार पटेल सहित सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया है। कांग्रेस भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पीसीसी नेताओं ने शहीद नेताओं और कांग्रेसजनों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है। ज्ञात हो कि 6 साल पहले आज ही के दिन कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान बस्तर संभाग के झीरमघाटी में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा, नंदकुमार पटेल के पुत्र दिनेश पटेल, उदय मुदलियार, योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजनों की निर्मम हत्या कर दी थी। कांग्रेसजनों ने शहीद नेताओं को आज कांग्रेस भवन में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है। झीरम हत्याकांड की छठवीं बरसी पर आज कांग्रेसजनों द्वारा शाम को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व कांग्रेसजनों से इस कैंडल मार्च में शामिल होने कहा है।