Site icon Navpradesh

Jila Panchayat : भरी बैठक में अधिकारी पर भड़के जिला पंचायत अध्यक्ष, बोलीं- बाहर कर दूंगी

Jila Panchayat: The District Panchayat President got angry at the officer in the meeting, said - I will throw him out

Jila Panchayat

नई टिहरी/नवप्रदेश। Jila Panchayat : जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह की लापरवाह कार्यशैली पर जनप्रतिनिधि बरस पड़े। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ऊर्जा निगम को लगातार समस्याएं बताने के बावजूद निस्तारण नहीं हो रहा है। वहीं अधिशासी अभियंता फोन तक नहीं उठाते हैं। सदन में सही जवाब न दिये जाने पर अध्यक्ष सोना सजवाण ने भी ईई को जमकर फटकार लगाई और कार्यशौली सुधारने की चेतावनी दी।

शिकायत के बाद भी नहीं होता समाधान

शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और मुख्य विकास अधिकारी (Jila Panchayat) मनीष कुमार की मौजूदगी में जिला पंचायत बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिपं सदस्य भरत सिंह बुटोला ने कहा कि मंजोली गांव में ग्रामीणों के मकानों की छत पर 11 केवी की लाइन की तारें लटक रही हैं, कई बार अधिशासी अभियंता को बोल दिया लेकिन अभी तक लाइनें सही नहीं की गई है। जिपं सदस्य सतेंद्र धनोला ने कहा कि ऊर्जा निगम ने उनके क्षेत्र में कई स्कूलों में बिजली कनेक्शन काट दिए हैं जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है।

जिपं सदस्य रेखा असवाल ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कई बार ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह को फोन किया लेकिन उन्होंने एक महीने तक उनका फोन ही नहीं उठाया। जिपं सदस्य हितेश चौहान ने कहा कि उनके गांव बुडोगी में बिजली की तारें पेड़ों से जा रही हैं। ऊर्जा निगम को कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक पेड़ों की लापिंग नहीं की गई है। तारों की चपेट में आकर पिछले दिनों एक गाय भी मर गई थी।

ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष ने लगाई फटकार

जिपं सदस्य देवेंद्र भट्ट ने देवप्रयाग की बिजली की समस्या उठाई तो ईई ने कहा कि वह उनके क्षेत्र में नहीं पड़ता है। इस दौरान ईई ने जब जनप्रतिनिधियों की शिकायत का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण भी उन पर बिफर पड़ी और उन्होंने ईई को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वह अपनी कार्यशैली सुधारें नहीं तो उन्हें बैठक से बाहर कर दिया जाएगा।

इसके बाद ईई ने जिपं अध्यक्ष से सदन में माफी मांगी (Jila Panchayat) तो अध्यक्ष का गुस्सा शांत हुआ। बैठक में चंबा ब्लाक में रसोई गैस सिलिंडर की गाड़ी दूर दराज के क्षेत्रों में न आने, सड़कों की बुरी हालत की शिकायतें भी रखी गई। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूड़ी, कर अधिकारी सतीश विजल्वाण, सदस्य रघुवीर सिंह सजवाण, सनवीर बेलवाल, विनोद बिष्ट, दयाल सिंह रावत, सोना नौटियाल, सुनीता भुजवाण, कविता रौंछेला आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version