झारखण्ड की ईडी टीम ने शहर के दो कारोबारियों अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा को घेरा
रायपुर/नवप्रदेश। Jharkhand’s ED Team In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से शुरू हुई शराब घोटाले की जांच की आंच झारखंड पहुँच गई थी। एक बार फिर जांच में जुटी झारखण्ड की ईडी टीम आज रायपुर के दो शराब कारोबारियों के दफ्तर में आ धमकी है।
शहर के जीवन विहार कॉलोनी तेलीबांधा RAIPUR में शराब कारोबारी अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा के ऑफिस में ईडी ने दबिश दी है। ईडी की यह टीम झारखंड से आई है। झारखंड में हुए आबकारी घोटाले में दोनो कारोबारियो की भी संलिप्तता की खबर है।
झारखंड ईडी की टीम दोपहर से जांच में जुटी हुई है। यहा बता दें कि झारखंड में सरकारी शराब कारोबार के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के उपक्रम मार्केटिंग लिमिटेड कंसल्टेंसी सर्विस दे रही है।
इसके एमडी, एपी त्रिपाठी है जो पिछले कई महीनों से जेल में है। आईटीएस सेवा के अफसर त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के प्रमुख आरोपी हैं।