Site icon Navpradesh

Jharkhand News : माता के दरबार में परिवार संग पहुंचे CM हेमंत सोरेन, मां छिन्नमस्तिके से लिया आशीर्वाद

रांची, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा अर्चना कर मत्था टेका। साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया।

मुख्यमंत्री के साथ इनकी पत्नी कल्पना सोरेन, इनके पिता सांसद शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, विधायक सीता सोरेन, विधायक सीता सोरेन के पिता बीएन मांझी सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे।

पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री सोरेन सपरिवार रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस रवाना हो गये। इससे पूर्व सीएम के रजरप्पा मंदिर पहुंचने पर प्रशासनिक भवन के समीप सीएम को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

जबकि उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसपी पीयूष पांडेय ने बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं, मंदिर न्यास समिति के अशेष पंडा, शुभाशीष पंडा, असीम पंडा ने मुख्यमंत्री को मां छिन्नमस्तिके मंदिर की प्रतीक चिह्न देकर एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि यह मेरा जन्मस्थल है। नववर्ष पर मेरे पूरे परिवर को मां छिन्नमस्तिके देवी की आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि मां छिन्नमस्तिके से पूरे राज्यवासियों की सुख, शांति व समृद्धि के साथ खुशहाली की कामना की। सीएम ने प्रदेश वासियों को नववर्ष की बधाई दी।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम किया गया था। चितरपुर के रजरप्पा मोड़ से लेकर रजरप्पा मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात थे।

मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ मो जावेद हुसैन, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, बीडीओ उदय कुमार, रजरप्पा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर हरिनंदन सिंह, कुजू थाना प्रभारी सैनिक समद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे।

Exit mobile version