Site icon Navpradesh

Jharkhand : कैबिनेट में 34 फैसले, हेमंत सरकार देगी बेरोजगारों को हर महिने 1000 रूपए

रांची, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 34 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया है कि झारखंड सरकार मुख्यमंत्री सारथी योजना समेत चार योजनाओं की लांचिंग करेंगी। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन योजनाओं को झारखंड स्थापना दिवस समारोह में लांच करेंगी।

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड के प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में हेमंत सोरेन सरकार 1000 रुपये प्रति माह भत्ता देगी। वहीं सरकार ने महिलाओं व दिव्यांगों के लिए यह राशि 1500 रुपये प्रति माह तय की है।

मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत आर्थिक कारणों से कोचिंग नहीं कर पाने वाले 8000 छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट, होटल मैनेजमेंट आदि के लिए कोचिंग की सुविधा मिलेगी। हॉस्टल में रहकर कोचिंग लेने वाले छात्रों को हेमंत सोरेन सरकार 2500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी।

कैबिनेट की बैठक में तय हुआ कि एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत यूपीएससी, जेपीएससी, बैंक आदि में नौकरी के लिए कोचिंग करने वाले छात्रों को झारखंड सरकार की ओर से मदद दी जाएगी। ताकि ऐसे युवा अपना करियर बेहतर बना सकें।

हेमंत सोरेन सरकार ने तय किया है कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकतम 1500000 का क्रेडिट छात्रों को दिया जाएगा, जिसके लिए एक छात्र को महज 4% ब्याज देना होगा। अतिरिक्त ब्याज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

Exit mobile version