Site icon Navpradesh

चीन ने मरम्मत के बाद पाक को सौंपा पहला जेएफ-17 फाइटर जेट

पेइचिंग । चीन ने पाकिस्तान को मरम्मत के बाद पहला सिंगल इंजन जेएफ-17 फाइटर जेट सौंप दिया है। इस मल्टीरोल फाइटर जेट के निर्माण को लेकर चीन और पाकिस्तान के बीच करीब एक दशक पहले करार हुआ था। पेइचिंग की ओर से पाकिस्तान को फाइटर जेट्स की पहली खेप 2007 में सौंपी गई थी। इसके बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स ने इनमें से कई जेट्स को अपने बेड़े में शामिल किया था। करीब एक दशक तक इस्तेमाल के बाद यह पहला मौका था, जब जेएफ-17 फाइटर जेट की ओवरहॉलिंग का काम किया गया। ओवरहॉलिंग का पहला काम नवंबर 2017 में शुरू किया गया था। दोनों पक्षों के बीच इसके लिए 2016 में करार हुआ था।  चाइना एविएशन न्यूज के मुताबिक चांगशा 5712 एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड ने सरकारी कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर इन जेट्स को तैयार किया।

Exit mobile version