Site icon Navpradesh

Jewelery Shop : चोरों ने पार किया लाखों का माल, जांच में जुटी पुलिस

Jewelery Shop: Thieves crossed goods worth lakhs, police engaged in investigation

Jewelery Shop

रायपुर/नवप्रदेश। Jewelery Shop : राजधानी रायपुर में एक बार फिर चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप पर हाथ साफ किया है। चार चोर आभूषण की दुकान में घुसकर दुकान में रखे लाखों के जेवरात साफ कर गए।

चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे क़ैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस चोरो की तलाश में जुटी हुई है। ये पूरा मामला रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

तिल्दा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां के नेहा ज्वेलर्स (Jewelery Shop) में ये चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। इस मामलें में पुलिस ने जब दुकान में लगे कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमे दूकान के अंदर चार चोर चोरी करते हुए नज़र आए रहे है। इन चारों चोरो के चेहरे भी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहे है, जिसके आधार पर पुलिस ने टीम बना कर इनकी दी है।

दुकान के संचालक के मुताबिक दुकान (Jewelery Shop) में से तक़रीबन ढाई लाख रूपए का माल चोर अपने साथ ले गए है। जिसकी रिपोर्ट भी उन्होंने तिल्दा नेवरा थाने में दर्ज़ कराई है। इस मामलें में CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। साथ ही आस पास के कैमरों की भी छानबीन कर उनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version