Site icon Navpradesh

Jashpur : जशपुर में कोबरा के काटने के बाद दीपक की तो जान बच गई, लेकिन कोबरा तड़प-तड़प के मर गया, जानें ये पूरा अनोखा मामला

जशपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां आंगन खेल रहे बच्चे को कोबरा सांप ने काट (Jashpur) लिया। जिसके बाद बच्चे को बहुत दर्द हुआ,

लेकिन उसी दर्द में बच्चे ने भी कोबरा को 2-3 बार काट लिया। जिसके बाद बच्चा तो इलाज के बाद ठीक हो गया लेकिन कोबरा की तड़पते हुए मौत हो गई।

सांप के काटने के बाद मौत की आगोश से वापस आने वाले 10 साल के दीपक ने बताया, वह अपनी बहन के साथ आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक पीछे से सांप आ गया और उसके पीठ पर चढ़ गय।

सांप ने काटा तो उसे गुस्सा आ गया और तत्काल उसने भागते हुए सांप को पकड़ा और फिर उसे अपने दांतों से जगह-जगह काट (Jashpur) दिया।

इस आश्चर्यजनक पहलू पर जशपुर जिले के सर्प विशेषज्ञ डॉ. केसर हुसैन ने बताया कि सांप काटने के दौरान शरीर में जहर छोड़ देता है, लेकिन इस मामले में शायद सांप ने बच्चे को काटने के बाद अपना जहर नहीं छोड़ा था।

ऐसे मामलों में सांप काटने वाले की जान बच जाती है और कुछ लोग यह मानते हैं कि उसका इलाज या झाड़फूक से जान बच गई। जबकि सच्चाई यह होती है कि सांप ने काटा जरूर, लेकिन उसने जहर नहीं (Jashpur) छोड़ा। 

वहीं, जशपुर जिले के डॉ. लक्ष्मीकांत बापट बताते हैं कि बगीचा विकासखण्ड के पंडरापाठ के पहाड़ी कोरबा बच्चे दीपक को सांप ने जब काटा था, तो उसे अस्पताल लाने के बाद एंटी वेनम इंजेक्शन देकर बचा लिया गया, लेकिन सांप को बच्चे ने दांत से काटा था, इसलिए उस रेंगने वाले जीव की मौत घायल होने के चलते हुई है।

Exit mobile version