बिलासपुर। नवप्रदेश जशपुर (jashpur) जिले के आरक्षक (constable) का पुत्र अपनी पत्नी (wife) को छोड़कर गर्लफ्रेंड (girlfriend) के साथ रंगरलिया मनाने शहर पहुंच गया। इस बीच उसकी पत्नी को इसकी भनक लग गई और अपने परिजन के साथ वह भी होटल पहुंच गई।
उन्होंने पहले तो पति और उसकी प्रेमिका (girlfriend) की जमकर पिटाई की। फिर दोनों को तोरवा पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी का नाम प्रीतम है। वह जशपुर (jashpur) जिले के पुलिस लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक (constable) बीरबल का बेटा है। दो साल पहले ही प्रीतम की शादी हुई थी।
लेकिन इससे पहले से ही प्रीतम का किसी दूसरी लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था। इसकी भनक उसकी पत्नी (wife) को भी हो गई थी। इसके चलते वह अपने पति प्रीतम की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। प्रीतम अपने घर से बहाना बनाकर निकला था। लेकिन वह अपनी गलफ्रेंड को लेकर बिलासपुर शहर पहुंच गया। यहां उसने तोरवा क्षेत्र के होटल रिवर व्यू में कमरा बुक कराया था।