जिले के लिए बीते दो वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णिम उपलब्धियों से भरे रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले को एक के बाद एक महत्वपूर्ण स्वीकृतियाँ (Jashpur Education Development) मिलीं, जिनसे न केवल उच्च शिक्षा, बल्कि विद्यालयी शिक्षा और आवासीय सुविधाओं को भी नई मजबूती प्राप्त हुई है। जन-जन तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने के संकल्प के साथ प्रदेश सरकार ने जशपुर के भविष्य को नई दिशा देने की शुरुआत कर दी है।
सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में 24 नए पोस्ट एवं प्री-मैट्रिक छात्रावास भवनों के निर्माण के लिए 41 करोड़ 59 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। इससे दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से आने वाले विद्यार्थियों को सुरक्षित व बेहतर रहने की सुविधा मिलेगी और वे बिना बाधा के अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे।
आदिवासी अंचल के बच्चों को मजबूत शैक्षणिक माहौल देने हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय फरसाबहार और ढूंढरुडांड के भवन निर्माण के लिए 37 करोड़ 80 लाख – 37 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। ये दोनों संस्थान आदिवासी बच्चों के जीवन में नई आशा, नई ऊर्जा और बड़े सपनों ((Jashpur Education Development)) की उड़ान देंगे।
उच्च शिक्षा को और सुलभ बनाने के लिए मनोरा में शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु 4.61 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। साथ ही करडेगा और फरसाबहार में नए महाविद्यालयों की स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।
अब जिले के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में 8 विभिन्न स्कूल भवनों के निर्माण के लिए 6 करोड़ 19 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है, जिससे शिक्षा का वातावरण और भी सुदृढ़ ((Jashpur Education Development)) होगा।
इसी क्रम में, फरसाबहार में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ हुआ है, जो क्षेत्र के युवाओं के लिए आगे की शिक्षा का नया द्वार खोलेगा।समानता आधारित शिक्षा के लिए विशेष पहल के तौर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 1.77 करोड़ रुपये से आदर्श आवासीय परिसर का निर्माण स्वीकृत हुआ है,
जिससे सुविधा, सुरक्षा और विशेष शिक्षण संसाधन उपलब्ध होंगे।इसके अलावा बगिया एवं बंदरचूआ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु 3 करोड़ 18 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है।
इससे आधुनिक संसाधनों, स्मार्ट कक्षाओं और उन्नत शिक्षण वातावरण का लाभ सीधे छात्रों को मिलेगा।यह व्यापक शैक्षणिक विकास केवल भवन निर्माण नहीं, बल्कि जशपुर की आने वाली पीढ़ी के भविष्य को मजबूत करने वाला निवेश है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि और संकल्प से आज जशपुर “शिक्षा सम्पन्न – भविष्य सुरक्षित” की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

