जांजगीर चांपा/नव प्रदेश। जांजगीर चांपा (janjgir champa accident) में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रेलर (trailer hit a tree) पेड़ से जा टकराया। हालांकि एक बात अच्छी रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई।
लेकिन जांजगीर चांपा (janjgir champa accident) में हुए इस हादसे के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने ट्रेलर (trailer hit a tree) के क्लीनर को मृत समझ लिया और वह मौके से फरार हो गया। लेकिन क्लीनर की मौत नहीं हुई थी, बल्कि वह जीवित था। वह ट्रेलर के कैबिन में घंटों फंसा रहा। कुछ देर बाद वहां पहुंची भीड़ ने उसे तड़पता देखकर कैबिन से निकाला। क्लीनर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छाया प्रतीकात्मक।