Site icon Navpradesh

Janjgir-Champa : पुलिस स्टेशन में खुद ही प्रभारी हो गए धक्का-मुक्की और गाली-गलौच का शिकार, आरोपी ने फाड़ दी कॉर्लर, ये है मामला

Janjgir-Champa,

जांजगीर-चांपा, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में थाना प्रभारी को खुद ही अपने साथ ही मारपीट को लेकर अपने ही थाने एफआईआर दर्ज करवानी पड़ी। आरोपी ने न सिर्फ उनके साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि उन्हे जातिगत गालियां भी दी। जिसके बाद उन्होने शिकायत दर्ज कराई है।

मामला सारागांव थाना का है। यहा पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी हैं। उनके द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक ग्राम पंचायत सोनियापाठ की सरपंच रुक्मणी साहू अपने पति संजय साहू के साथ आरोपी रमेश महंत के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी।

बयान दर्ज कराने के बाद वे लोग जब बाहर निकले तो आरोपी रमेश महंत वहां पहुंच गया और उनके साथ विवाद करने लगा। इसी दौरान वीआईपी ड्यूटी के लिए थाना से स्टाफ सहित निकले सुरेश ध्रुव वहां पहुंच गए और बीच बचाव करने लगे।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनकी कॉलर फाड़ दी। जिसके बाद प्रभारी सुरेश ध्रुव ने अपने ही थाना में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 186, 294, 353, 506 के तहत अपराध दर्ज कराया है।

Exit mobile version