Site icon Navpradesh

सरपंच पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, आरटीआई से हुआ खुलासा

नवप्रदेश संवाददाता
जांजगीर चांपा। भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के शासन के वादे धुंधले नजर आ रहे हैं।जिले के डभरा ब्लॉक में सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।ग्रामीणों ने सरपंच पर पंचायत फंड से रकम निकालकर निजी काम खर्च करने का आरोप लगाया है।
डभरा ब्लॉक के डोमनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर ग्रामीणों और इलाके के जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि सरपंच सचिव ने मिलकर पंचायत फंड से 16 लाख रूपए की राशि निकालकर निजी काम में खर्च कर किए। भ्रष्टाचार की जानकारी गांववालों और जनप्रतिनिधियों को आरटीआई के माध्यम से मिली है।
अब तक नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों ने साहूकारों से ब्याज लेकर शौचालय का निर्माण कराया था। उनका आरोप है कि सरपंच ने उन्हें अब तक शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं दी है। इसकी वजह से हितग्राहियों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच ग्राम सभा नहीं बुलाते।उन्होंने इसकी शिकायत ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों तक की।लेकिन अब तक सरपंच के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जनपद सीईओ ने दिया जांच का आश्वासन
इस मामले को लेकर जब डभरा जनपद सीईओ नीलाराम पटेल से बात की तो, उन्होंने कहा कि ‘जांच दल गठित कर दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने बाद कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version