Site icon Navpradesh

जांजगीर में किशोरी ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

janjgeer, teenager, set afire herself, burnt,

set afire

जांजगीर/नवप्रदेश। जिले (janjgeer) के तुलसी गांव में मंगलवार की सुबह एक किशोरी (teenager) ने खुद को आग लगा ली (set afire herself)। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस (burnt) गई। परिवार ने डायल 112 को कॉल कर तुरंत बुला लिया। जिसकेे वजह से किशोरी को समय रहते नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला नवागढ़ थानाक्षेत्र का सुबह 9 बजे का है। किशोरी (teenager) का नाम राजेश्वरी यादव (16) पिता गणेश यादव है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी (teenager) ने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर आग लगा ली थी। राजेश्वरी ने खुदकुशी का प्रयास क्यों कर रही थी, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version