आगामी फिल्म रूहीआफ्जा में नजर आने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करने को लेकर अंधविश्वासी हैं। ग्राजिया मिलेनियल अवार्डस के पहले संस्करण में जाह्नवी ने कहा, फिल्म की शूटिंग बहुत अच्छे से हो रही है। आप मुझे अंधविश्वासी कहें या पुराने विचारों वाली कहें, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैं अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बात करूंगी तो उसे बुरी नजर लग सकती है।
अभिनेत्री ने आगे कहा, इसलिए मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी। फिल्म का हिस्सा बन कर और इसमें शामिल लोगों के साथ काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।इस महीने की शुरुआत में ही जाह्नवी ने रूहीआफ्जा के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव दिखेंगे। इसे दिनेश विजन और मृगदीप सिंह लांबा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। यह 20 मार्च 2020 को रिलीज होगी।