Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: सचिवालय भवन से उतारा गया ‘राज्य का झंडा’

jammu kashmir, state flag, civil secretariat, building,

state flag

श्रीनगर/नवप्रदेश । जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) का राज्य ध्वज (state flag) रविवार को प्रदेश के सिविल सचिवालय भवन (civil secretariat building) से उतार (removed) दिया गया। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के कुछ हफ्तों के भीतर नए कानून के तहत यह कार्रवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक सिविल सचिवालय के भवन पर तिरंगे के साथ जम्मू कश्मीर का राज्य ध्वज भी लहराता दिखाई दे रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) का राज्य ध्वज (state flag) अब जल्द ही राज्य के सभी सरकारी भवनों से हटा दिया जाएगा। इन भवनों पर अब सिर्फ तिरंगा ही लहराएगा।

इससे पहले अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के दो दिन बाद 7 अगस्त को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अपने वाहन से जम्मू कश्मीर का राज्य ध्वज उतार दिया था।

Exit mobile version