-पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत को भारी नुकसान पहुंचाया
जम्मू। Jammu and Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को हुए आतंकी हमले में सेना के तीन वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए। एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी थे। खबर थी कि जवानों पर हमला करने वाले आतंकी कोकेरनाग इलाके में छिपे हुए हैं।
उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था। अचानक सामने से हमला हुआ और राष्ट्रीय राइफल्स के यूनिट कमांडिंग ऑफिसर (कर्नल) मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर (मेजर) आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट की जान चली गई।
जैसे ही जवानों की टीम ऊंचे स्थान पर चढ़ी, पहले से छिपे 2-3 आतंकियों ने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। कर्नल की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य अधिकारियों को गोली मार दी। उन्हें हवाई मार्ग से श्रीनगर के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके। ये आतंकी लश्कर-ए-तौबा के प्रॉक्सी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) से जुड़े थे।
पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व कर्नल मनप्रीत सिंह कर रहे थे। सिंह को 2021 में वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया गया। जबकि कुछ हफ्ते पहले ही मेजर आशीष धोंचक को 15 अगस्त के मौके पर शौर्य पदक से सम्मानित किया गया था। पुलिस अधिकारी हुमायूं भट्ट के पिता जम्मू-कश्मीर पुलिस में आईजी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
इस आतंकी हमले में कोकरमाग के उग्रवादी उजैर खान का नाम सामने आया है। उसने दो आतंकियों के साथ मिलकर इस पूरे हमले को अंजाम दिया है।