श्रीनगर। Encounter during Shopian search operation: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस आतंकी मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी को मार गिरया है।
मिली जानकारी के अनुसार शोपियां जिले के जैनापोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना ने वहां सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया जिसमें सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया है। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हो गई जिसमें आतंकी हो जवानों ने मार गिरया जिसमें सेना के दो जवान भी शहीद हो गए।
इस मुठभेड़ में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। मारे गए आतंकी की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
मारे गए जवानों की पहचान 1 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही संतोष यादव और चव्हाण रोमित तानाजी के रूप में हुई है। पुलिस ने आतंकवादी के मारे जाने की भी पुष्टि की है। सुरक्षा बलों की ओर से तलाश अभियान अभी चलाया जा रहा है।