Site icon Navpradesh

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने सीएम भूपेश से इस अहम मुद्दे पर की बात

jalshakti mantri, gajendra singh shekhavat, cm baghel talk, navpradesh,

jalshakti mantri cm baghel talk

रायपुर/नवप्रदेश। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री (jalshakti mantri) गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhavat) ने आज नई दिल्ली से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत (talk) की।

इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री (jalshakti mantri) शेखावत (gajendra singh shekhavat) ने सीएम बघेल (cm baghel) छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन (हर घर नल-ग्रामीण) के क्रियान्वयन के सम्बंध में चर्चा (talk) की। कृषि और जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, जलसंसाधन और लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री अविनाश चंपावत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version