Site icon Navpradesh

Jal Jeevan Mission : जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ, ग्रामों के हर घर में पहुंच रहा “नल से जल”

Jal Jeevan Mission,

सूरजपुर, नवप्रदेश। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला सूरजपुर के ग्रामों में शत् प्रतिशत नल से जल सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया। सूरजपुर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में हर घर नल से जल पहुचानें (Jal Jeevan Mission) का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है

जिसमें से जिले के विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम पेण्डरखी के आश्रित ग्राम अर्जुननगर में लगभग 22 परिवार निवासरत है। जल जीवन मिशन के तहत 22 परिवारों में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जा रहा (Jal Jeevan Mission) है।

ग्राम में प्रतिदिवस उच्चस्तरीय टंकी के माध्यम से प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। विभाग द्वारा ग्रामवासियों से चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूर्व में पेयजल हेतु ग्राम में स्थित कुआं, डबरी एवं अन्य पेयजल स्त्रोतो से पेयजल प्राप्त किया जा रहा था जिससे आये दिन ग्रामवासियों में बिमारियों का भय बना रहता था

परंतु जल जीवन मिशन के आने से ग्राम में नल के माध्यम से पेयजल प्राप्त हो रहा है जिससे ग्रामवासी बहुत प्रसन्न एवं लाभान्वित नजर आयें ग्राम (Jal Jeevan Mission) अर्जुननगर के एक हितग्राही श्रीमती नागेश्वरी जी ने बताया कि उनके घर में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन लग जाने से उन्हें पानी लेने कुएं, डबरी में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

जिससे अब उनके पानी की समस्या दूर हो गई है और अब जो समय बचता है, उसमें वह दूसरा कार्य कर लेती है। ग्राम अर्जुननगर में जल जीवन मिशन योजना के तहत स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में भी शत प्रतिशत नल से जल सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया।

Exit mobile version